23 May 2013

Land Acquisition in Gurgaon - Gurgaon Land acquisition News, Updates


बजघेड़ा, शिकोहपुर, धनवापुर और तिगरा टॉप पर अधिग्रहण के लिए 18 गांवों की जमीन के रेट फिक्स

-सेक्टरों का डिवेलपमेंट करने के लिए किया जा रहा है जमीन का अधिग्रहण
-चंदू बुढेड़ा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से एनपीआर तक पाइप लाइन डालने के लिए भी ली जाएगी जमीन -सेक्टर 81 से 95 व 99 से 115 तक सड़क निर्माण, सेक्टर 62, 64 व 65 डिवाइडिंग रोड भी शामिल
दीपक आहूजा ॥ गुड़गांव

सेक्टरों का विकास करने के लिए 18 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इन गांवों को जमीन अधिग्रहण एक्ट 1894 के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब जमीन के रेट भी तय कर दिए गए हैं। इसमें सबसे कम रेट बुढेड़ा का है। यहांएक एकड़ के 63 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं बजघेड़ा में प्रति एकड़ 1 करोड़ 60 लाख रुपये मिलेंगे। जमीन के रेट गुड़गांव डिविजनल कमिश्नर चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में तय किए गए। इस मौके पर हूडा ऐडमिनिस्ट्रेटर, डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम, एस्टेट ऑफिसर, डीटीपी, जमीन अधिग्रहण अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर, तहसीलदार मौजूद रहे।
कौन सी जमीन का कहां होगा इस्तेमाल

सेक्टर 81 से 95 रोड : इन सेक्टर की मुख्य सड़कों को लेकर 11 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें हयातपुर की 0.3812, कांकरौला की 2.3438, सिकंदरपुर बढ़ा की 1.2063, शिकोहपुर की 1.3125, नखडौला की 0.431, भांगरौला की 0.18125, मेवका की 0.025, बढ़ा की 2.2437, सिंही की 2.5562, ढोरका की 0.1625, नौरंगपुर की 0.18125 एकड़ जमीन शामिल है। यह वह जमीन है, जो पूर्व में हुए अधिग्रहण के दौरान छूट गई थी। 

सेक्टर 99 से 115 तक रोड : सेक्टर 99 से 115 तक सड़क निर्माण को लेकर 3 मई, 2012 को जमीन ओनर को अधिग्रहण के नोटिस जारी किए गए थे। इनमें धनवापुर की 0.32 एकड़, खेड़की माजरा धनकोट की 1.73 एकड़, बजघेड़ा की 0.19 एकड़ जमीन शामिल है।
पाइप लाइन : चंदू बुढेड़ा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड व गांव बसई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक करीब 4.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए जमीन मालिकों को पिछले साल 4 अप्रैल को नोटिस जारी किए गए थे। इसमें गांव बुढेड़ा की 0.04 एकड़, जबकि धनकोट की 4.40 एकड़ जमीन शामिल है।

सेक्टर रोड : सेक्टर 63, 64 व 65 की डिवाइडिंग रोड को लेकर पिछले साल 12 जून को जमीन अधिग्रहण के नोटिस जारी किए गए थे। इसमें तिगरा की 0.581 एकड़, जबकि मैदावास की 1 एकड़ जमीन शामिल है।

किस जमीन के कितने रेट तय

गांव रेट प्रति एकड़
बजघेड़ा 1.60 करोड़
धनवापुर 1.50 करोड़
तिगरा 1.50 करोड़
शिकोहपुर 1.50 करोड़
धनकोट 1.30 करोड़
नौरंगपुर 1.25 करोड़
सिकंदरपुर बढ़ा 1.25 करोड़
बढ़ा 1.25 करोड़
सिंही 1.25 करोड़
नखड़ौला 1.25 करोड़
मैदावास 1.25 करोड़
खेड़की माजरा धनकोट 1.10 करोड़
हयातपुर 1 करोड़
मेवका 1 करोड़
ढोरका 1 करोड़
कांकरौला 73 लाख
भांगरौला 70 लाख
बुढेड़ा 63 लाख
कोट
गुड़गांव - मानेसर अर्बन कॉम्प्लेक्स प्लान के तहत यहां 115 सेक्टर विकसित किए जाने हैं। नए सेक्टरों में सड़कों व अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। मुआवजे के रेट मीटिंग में तय किए गए। - प्रवीण कुमार , हूडा ऐडमिनिस्ट् रेटर 

http://navbharattimes.indiatimes.com/gurgaon/bjgedha-shikohpur-dnwapur-and-tigra-top-rate-fixed-for-the-acquisition-of-land-of-18-villages/articleshow/19008733.cms

No comments:

Post a Comment

Please Read carefully before commenting ...

1 - Please use unique contain because all comment automatically post our Facebook Page as Real Estate Updates in India and Twitter Page: PropAhmedabad,your duplicate contain is harmful for your link Popularity.

2 - Do not use multiple LINK or URL in One Comment.

3 - Use standard writing style and punctuation.

4 - Regular sentences and basic grammar will help others understand you.

5 - Comments should not harass, abuse, or threaten anther's personal safety or property, make false statements, defame or impersonate someone else.Remember this is a public forum. Do not post personal information including phone numbers, email or mailing addresses, or credit card information belonging to you or others

Thanks For Your Commenting..